चाकू सहित युवक गिरफ्तार।

 


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): बुगरासी पुलिस ने गश्त के दौरान बरहाना-चंदियाना मार्ग पर एक युवक को चाकू सहित गिरफ्तार किया। 
     चौकी प्रभारी ब्रिजेश यादव ने बताया कि आज सुबह पुलिस टीम चंदियाना-बरहाना मार्ग पर लॉकडाउन के चलते चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को रोककर पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नही दे पाया और मौका पाकर भागने की फ़िराक में था। पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद किया गया।  युवक जैद पुत्र अफजल निवासी चंदियाना को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार