बुगरासी में सामान्य होते हालात, 94 की रिपोर्ट नेगेटिव

 


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बने बुगरासी से अब ख़ुशी की खबरें आनी शुरू हो गयी हैं। बुगरासी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की खबर के बाद अब क़्वारेंटाइन किये गए लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से क्षेत्र में सुकून का माहौल है।
     बता दें कि बुगरासी से सबसे पहले मिलने वाली महिला कोरोना संक्रमित तथा दो अन्य उड़ीसा निवासी महिलाओं के ठीक होने के बाद उन्हें क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था तथा बाकी क़्वारेंटाइन किये गए लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी। अब सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने चैन की साँस ली है। बुगरासी से अब तक कुल 16 संक्रमित मिलने की पुष्टि हो चुकी है। जिनमे से 5 मरीज ठीक हो चुके है। 
     नगर पंचायत बुगरासी चेयरमैन आरिफ मोहम्मद ने ट्रू स्टोरी को बताया कि बुगरासी से  क़्वारेंटाइन किये गए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 16 संक्रमितों में से 5 ठीक होकर क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिए गए है तथा बाकी जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनकी हालत में भी सुधार है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते है बाकी सभी लोग भी जल्द ठीक होकर अपने घर वापस आ जायेंगे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..