बुगरासी में कोरोना से जंग जीतकर लौटने पर खुशी का माहौल ...


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। जनपद का क़स्बा बुगरासी सबसे संक्रमित हॉटस्पॉट बन गया था। लेकिन समय के साथ अब वहाँ के सभी संक्रमित धीरे-धीरे ठीक होकर अपने घर लौटने लगे है। बुगरासी से अब तक कुल 16 संक्रमित मिले थे जिनमें से 14 अब तक ठीक चुके हैं और बाकी का अभी इलाज चल रहा है।
     बुगरासी में सबसे पहले मिले संक्रमित फल व्यापारी की पत्नी व परिवार सहित 14 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। जैसे ही एम्बुलैंस इन 14 लोगों को लेकर बुगरासी पहुँची वैसे ही कस्बेवासियों ने सभी का जोरदार स्वागत किया और सभी ने रहत की साँस ली। बुगरासी चेयरमैन आरिफ सईद खान ने बताया कि ठीक होने वाले लोग डॉक्टर्स की 27 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद घर लौटने में सफल हुए है। 
     चेयरमैन आरिफ सईद खान व ईओ सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ ठीक होकर लौटे सभी लोगों का फूलों से स्वागत किया। फल व्यापारी से बातचीत में उसने बताया कि परिवार से सिर्फ उसकी पत्नी व भाई के परिवार से चार लोग संक्रमित थे। जिनका इलाज डॉक्टर्स ने पूरी निष्ठा व शिद्दत के साथ किया। व्यापारी ने घर लौटने पर प्रशासन व मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार