बुगरासी के तीन कोरोना मरीज हुए ठीक, भेजा गया क़्वारेंटाइन सेंटर

 


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी थी अब क़स्बा बुगरासी से  एक अच्छी खबर आई है ।जनपद के बुगरासी से मिलने वाले संक्रमितों के ठीक होने की सूचना से पुलिस, प्रशासन व जनता में ख़ुशी की लहर है। 
     ज्ञात रहे कि बुगरासी कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुका है जहाँ अकेले बुगरासी से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 16 है। बुगरासी में सबसे पहले मिली कोरोना संक्रमित रिहाना व दो अन्य उड़ीसा निवासी महिलाओं के कोरोना मुक्त होने की खबर से पूरे इलाके में राहत महसूस की जा रही है। अब तक सिर्फ 15 दिन में 16 संक्रमित मिलने से तथा पूरा क्षेत्र सील होने से लोगों में दहशत का माहौल था। यहाँ तक कि लोगों के रोजगार बंद होने से खाने-पीने की समस्या की चिंता भी बढ़ती जा रही थी। रविवार को 3 संक्रमितों के ठीक होने की खबर से प्रशासन को भी राहत मिली है। 
     मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर क़्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है रमजान के मुबारक महीने में बाकी मरीज़ भी जल्द ठीक होकर अपने अपने घर लौटेंगे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..