ब्लॉक प्रमुख के चाचा का शव गंगनहर से बरामद

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा हाजी रफीक का शव बुलन्दशहर गंगनहर से मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
     बताया जाता है कि हाजी रफीक जो कि ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा है आज सुबह सात बजे बिना किसी को कुछ बताये घर से निकले थे। परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नही चल सका। दोपहर में परिजनों ने कोतवाली नगर में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई । दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि एक शव मचकोली गंगनहर में पड़ा है। 
     पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव की पहचान वृद्ध हाजी रफीक के रूप में की। जिनकी उम्र 80 वर्ष बताई जाती है। परिजनो की तहरीर के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और रात्रि में ही उनके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति