बच्चों को माता.पिता से मिलती है थैलेसीमिया की बीमारी

थैलेसीमिया दिवस पर विशेष
हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के ठीक से काम न करने से आती है दिक्कत
 मेरठ । (संजय वर्मा)हर वर्ष 8 मई  को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है द्य थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाला रक्त-रोग है । इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन के निर्माण की प्रक्रिया ठीक से काम नहीं करती है  और रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
इस वर्ष इस दिवस की थीम है :- थैलेसीमिया के लिए एक नए युग की शुरुआतरू समय है नवीन चिकित्सा में विश्व के प्रयास रोगियों की पहुँच में और सस्ते हों ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार थैलेसीमिया से पीडित अधिकांश बच्चे कम आय वाले देशों में पैदा होते हैं द्य इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है।  
प्रतिवर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाने का उद्देश्य :-
० इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना
० इसके रोग के साथ लोगों को जीने के तरीके बताना
० रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए नियमित टीकाकरण को बढावा देना तथा टीकाकरण के बारे में गलत धारणाओं का निराकरण करना
० ऐसे व्यक्ति जो इस रोग से ग्रस्त हैंए शादी से पहले डाक्टर से परामर्श के महत्व पर जागरूकता बढाना
 सीएमओ डा राजकुमार ने बताया यह एक आनुवंशिक बीमारी है माता-पिता इसके वाहक होते हैं द्य 3प्रतिशत से 4प्रतिशत इसके वाहक हैं और देश में प्रतिवर्ष लगभग 10,000 से 15,000 बच्चे इस बीमारी से ग्रसित होते हैं।यह बीमारी हीमोग्लोबिन की कोशिकाओं को बनाने वाले जीन में म्यूटेशन के कारण होती है ।हीमोग्लोबिन आयरन व ग्लोबिन प्रोटीन से मिलकर बनता है  ग्लोबिन दो तरह का  अल्ट्रा व बीटा ग्लोबिन  थैलेसीमिया के रोगियों में ग्लोबीन प्रोटीन  या तो बहुत कम बनता है या नहीं बनता है  जिसके कारण लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं ।  इससे शरीर को आक्सीजन नहीं मिल पाती है और व्यक्ति को बार-बार खून चढाना पडता है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ब्लड ट्रांस्फ्युसन की प्रक्रिया जनसँख्या के एक छोटे अंश को ही मिल पाती है बाकी रोगी इसके अभाव में अपनी जान गँवा देते हैं ।
डा प्रवीण कुमार गौतम  का कहना है  यह कई प्रकार का होता है मेजर, माइनर और इंटरमीडिएट थैलेसीमिया  संक्रमित बच्चे के माता और पिता दोनों के जींस में थैलेसीमिया है तो मेजर, यदि माता-पिता दोनों में से किसी एक के जींस में थैलेसीमिया है तो माइनर थैलेसीमिया होता है । इसके अलावा इंटरमीडिएट थैलेसीमिया भी होता है जिसमें मेजर व माइनर थैलीसीमिया दोनों के ही लक्षण दिखते हैं ।
  डा पी के बंसल का कहना है. सामान्यतया लाल रक्त कोशिकाओं की आयु 120 दिनों की होती है लेकिन इस बीमारी के कारण आयु घटकर 20 दिन रह जाती है जिसका सीधा प्रभाव  हीमोग्लोबिन पर पडता है । हीमोग्लोबिन के मात्रा कम हो जाने से शरीर कमजोर हो जाता है व उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है परिणाम स्वरूप उसे कोई न कोई बिमारी घेर लेती है ।
थैलेसीमिया के लक्षण
इस बीमारी से ग्रसित बच्चों में लक्षण जन्म से 4 या 6 महीने में नजर आते हैं । कुछ बच्चों में 5 -10 साल के मध्य दिखाई देते हैं।  त्वचा, आँखें, जीभ व नाखून पीले पडने लगते हैं । प्लीहा और  यकृत बढने लगते हैं। आंतों में विषमता आ जाती है, दांतों को उगने में काफ ी कठिनाई आती है और बच्चे का विकास रुक जाता है ।
 बीमारी की शुरुआत में इसके प्रमुख लक्षण कमजोरी व सांस लेने में दिक्कत है । थैलेसीमिया की गंभीर अवस्था में खून चढाना जरूरी हो जाता है । कम गंभीर अवस्था में पौष्टिक भोजन और व्यायाम बीमारी के लक्षणों को  नियंत्रित रखने में मदद करता है ।
बार-बार खून चढाने से रोगी के शरीर में आयरन की अधिकता हो जाती है । 10 ब्लड ट्रांसफ्यूसन के बाद आयरन को नियंत्रित करने वाली दवाएं शुरू हो जाती हैं जो कि जीवन पर्यंत चलती हैं ।
रोग से बचने के उपाय
० खून की जांच करवाकर रोग की पहचान करना
० शादी से पहले ल?के व ल?की के खून की जांच करवाना
० नजदीकी रिश्ते में विवाह करने से बचना
० गर्भधारण से 4 महीने के अन्दर भू्रण की जाँच करवाना
 सीाएमओ डा राजकुमार का कहना है कोरोना संक्रमण में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता तो कमजोर होती है साथ ही उनका हार्ट व लिवर भी कमजोर होता है । ऐसे में संक्रमण के चांसेस भी बढ जाते हैं । इस दौरान सबसे अधिक समस्या खून की कमी का होना है क्योंकि लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं ।
इस रोग के लिए जागरूकता और चेतना की आवश्यकता होती है अत: बच्चे में इसके लक्षण दिखते ही प्रशिक्षित चिकित्सक से संपर्क करें


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच