बच्चे कही से भी खरीदे कोर्स, तिमाही फीस के लिए दबाव नही बना सकेगे स्कूल:DIOS

मुज़फ्फरनगर के जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में संचालित समस्त सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0/यू0पी0 बोर्डो को आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या-736/15-7-20201(20) /2020 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 लखनऊ दिनांक 07.04.2020 एवं शासनादेश संख्या-756/ 15-7-2020-1(20)/2020 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7 लखनऊ दिनांक 27.04.2020, तथा कार्यालय जिलाधिकारी मु0नगर के पत्रांकःवि0शुल्क/06-16/2020-21 दिनांक 07.04.2020 के अनुपालन में आपको आदेशित किया जाता है कि अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों पर पाठ्यक्रम सम्बंधी पुस्तकें एवं विद्यालय ड्रेस से सम्बन्धित मोजे-जूते इत्यादि विशेष दुकान से खरीदने हेतु दबाव नहीं बनायेगें। छात्र/छात्राओं के अभिभावक पाठ्यक्रम सम्बंधी पुस्तकें एवं विद्यालय ड्रेस से सम्बन्धित मोजे-जूते इत्यादि किसी भी दुकान से क्रय करने हेतु पूर्ण रूप से स्वतन्त्र होंगे साथ ही वर्तमान नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न की जाय तथा शैक्षणिक सत्र 2019-20 मे नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु लागू की गयी शुल्क संरचना के अनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र/छात्राओं से शुल्क लिया जाय। अभिभावकों से उनकी सुविधा के अनुसार तीन माह की एक साथ फीस न लेकर एक-एक माह की फीस ली जाये एवं जिन अभिभावकों की स्थिति फीस देने लायक नही है उनसे लाॅकडाउन के बाद आगामी माह में फीस समायोजित करके ली जाये।
अतः उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें यदि इस सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिए विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य पूर्ण रूप से स्वयं उत्तरदायी होगे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत