बाजार में बिदके घोड़े ने बाईक में टक्कर मारी,भगदड़ मची

 


बाजार खुलने के समय मुख्य बाजार से गुजर रहा घोड़ा तांगा बिदका।


घोड़े ने बाईक में टक्कर मारकर बाइक सवार को गिराया।


नईम चौधरी


मीरापुर।। बाजार खुलने के समय बाज़ार से गुजर रहा एक घोड़ा ताँगा बिदक गया।घोड़े ने बाजार में मौजूद बाईक सवार को टक्कर मार दी।जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।ताँगा चालक ने बामुश्किल घोड़े को काबू किया।


          लॉक डाउन के चलते मीरापुर का बाजार सुबह 6 से 9 बजे तक खुलता है।जिस कारण बाजार में अत्यधिक भीड़ हो जाती है।और यहाँ भीड़ द्वारा लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ उड़ती साफ दिखाई देती है।पुलिस की लापरवाही के चलते भीड़ वाले इस बाजार से कार, ट्रैक्टर, डीसीएम,व घोड़ा ताँगा भी प्रतिबंध होने के बावजूद  इस दौरान गुजरते रहते है।गुरुवार की सुबह बाजार में मौजूद भीड़ के बीच यहाँ से गुजर रहे घोड़े तांगे का घोड़ा बिदक गया।और पूरी तेजी से पीछे को हटते हुए एक बाईक सवार को टक्कर जा मारी।जिससे बाइक सवार युवक भी सड़क के बीचोबीच नीचे जा गिरा।घोड़े के भरे बाजार बिदकने से बाजार में भीड़ होने के कारण अफरा-तफरी मच गई।घोड़ा ताँगा चालक ने बामुश्किल घोड़े को काबू में किया।अन्यथा बाजार में भीड़ होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था।इस घटना के चलते घोड़ा ताँगा चालक व बाईक सवार के बीच मारपीट की नोबत आ गई।लोगो ने बीच बचाव कराया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..