आंधी और बेमौसम बरसात ने  गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया

मवाना।(अनिल शर्मा)नगर एवं देहात क्षेत्र में रविवार सुबह आंधी और बेमौसम बरसात ने  गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया, वहीँ प्रकृति ने बेमौसम बारिश से किसानों को निराश कर दिया।शनिवार को मौसम काफी गर्म रहा, इसके बाद रविवार को सुबह मौसम ने फिर पलटी मारी और बादल छा गए, जिससे थोड़ी के लिए अंधेरा हो गया और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।
नगर क्षेत्रो में जहाँ थोड़ी देर की बारिश से सड़के जलमग्न हो गयी, वहीं क्षेत्र के हज़ारों किसानों की किसानों की खेतो में कटी हुई पड़ी गेंहू की फसल एवं भूसी बर्बाद हो गयी, कई महीने की मेहनत के बाद तैयार फसल को बर्बाद होते देख किसानों के चेहरे मुरझा गये,  खेत और खलिहान में कटकर आई फसल भीग गई है। हालांकि तहसील प्रशासन ने बताया कि हम जल्दी सर्वे का काम चालू कर देंगे।


हालांकि अभी तक मौसम के अचानक इस बदले रुख के कारण कोई भी बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन मौसम के इस मिजाज को देखते हुए नगर एवं देहात क्षेत्र के कई हिस्सों में विद्युत् सप्लाई लगभग 7-8 घण्टे पूरी तरह बाधित रही।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार