आलाधिकारियो के निर्देश पर थाने में लगी चार स्क्रीन, टूटी कोरोना की चैन

Anil sharma
मवाना। नगर में दस कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग से पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हैं। फिलहाल पिछले दस दिनों से आई जमातियो की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर नगर में कोरोना चैन टूट गई है बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में अभी तक कवारंटाईन जमातियो की दोबारा से रि-सैपलिग होने के बाद आने वाली रिपोर्ट से पूरी स्थिति को स्पष्ट किया जा सकेगा।  आलाधिकारियो के निर्देश पर मवाना इस्पेक्टर ने कोरोना को लेकर हुए लाकडाउन के बाद हाट स्पाट की निगरानी हेतु तीसरी आँख से  थाना परिसर में कंट्रोल रूम तैयार कर किया जा रहा है।
       दिल्ली मरकज निजामुद्दीन तबलीगी जलसे में शामिल होने के बाद नगर की मस्जिद में गुपचुप ढंग से पनहा लेकर बैठे सैकडों  जमातियो समेत स्थानीय लोगों मे से दस जमातियो में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद नगर को सील कर दिया गया था। नगर की जनता पूरी तरह से घरों में कैद है लेकिन फिलहाल पिछले दस दिनों से आई जमातियो की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर मवाना नगर में कोरोना चैन टूट गई है आलाधिकारियो के निर्देश पर मवाना इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने कोरोना हाट स्पाट में पूर्ण रूप से सख्ती रखने के लिए फिलहाल तीसरी आँख की निगरानी हेतु कंट्रोल रूम तैयार कराया गया है।  इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि नगरपालिका अंतर्गत लगे दर्जन भर सीसीटीवी कैमरे को भी चालू करवा दिया है।  फिलहाल के लिए कोरोना हाट स्पाट में तैनात पुलिस कर्मी व बिना पास के संवेदनशील इलाकों में घूमने पर रोक लगाने के लिए वाइस माइक की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार