आईएएस नागर के उत्पीड़न से बेटी बचाओ का नारा धूमिल- रोहित जाखड़

 


आईएएस अफसर रानी नागर को इस्तीफा क्यों देना पड़ा?
क्या आज भी भारतीय समाज में महिला की नहीं सुनी जाती? 
कहाँ हैं सरकार के बड़े नारे ?
बेटी बचाओ: बेटी पढ़ाओ 


या सरकार हर नारे को केवल राजनीतिक लाभ तक इस्तेमाल करती हैं धरातल से उसका कोई लेना देना नहीं ? 


हम केन्द्र/प्रदेश सरकार को बताना चाहते हैं यें किसी पिछड़े वर्ग /जाति कीं बात नहीं अपितु सम्पूर्ण किसान समाज की अस्मिता की लड़ाई हैं 
#रानी_नागर किसान की बेटी हैं किसान जहाँ देश क़ो सशक्त करना जानता हैं वही अपनी लड़ाई लड़ना और जितना जानता हैं। 


किसान का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं आत्मस्वाभिमान की लड़ाई हैं  
चौ चरण सिंह   ,चौ महेन्द्र सिंह टिकैत , शहीद धन सिंह कोतवाल जैसे महापुरुषों की धरती पर जन्मी बेटी 
और हरियाणा राज्य में 
चौ छोटू राम, चौ देवीलाल ,चौ बंसीलाल जैसे महापुरुषों की धरती पर नौकरी करने वाली बेटी की अस्मिता देश के किसान की अस्मिता हैं ।
ज़मीन का सीना फाड़ कर सोना उगाने वाला
#किसान_मज़दूर_हो_सकता_हैं
#मजबूर_नहीं ।।


यें घर की इज़्ज़त की लड़ाई हैं। 
किसान एकजुट हो अपनी ताक़त का एहसास कराए 
सरकारें घुटनो पर चल कर आएँगी।


कहाँ हैं अपने आप क़ो समाज/जाति/देश की सरदारी कहने वाले भामाशाह लोग जो केन्द्र राज्यो में मन्त्री /सांसद/विधायक हैं
 क्या वोट की अब ज़रूरत नहीं ?
बहिष्कार करो ऐसे राज नेताओ का .....,,


किसान अपनी बेटी अपनी इज़्ज़त की लड़ाई स्वयं लड़नी जानता हैं। 


अब शोषण बर्दाश्त नहीं 
दोषी के ख़िलाफ़ अगर सरकार ने कदम नहीं उठाया 
तों #खट्टर_साहब न्याय की लड़ाई की गूँज देश की हुक़ूमतों कीं चूल हिलाने का काम 
किसान बिरादरी करेंगी 
#आज_मन_व्यथित_हैं_दुःखी_हैं 
हमारे देश के 
तथाकथित सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के राज में बेटी का शोषण  ?
कैसे नीन्द आती होगी #खट्टर_साहब क्या चुप रहना आपकी मौन सहमती हैं ?
कहा हैं सरकार में हिस्सेदार चौ देवीलाल जी का पौत्र #दुष्यन्त_चौटाला यें समय हैं बेटी की अस्मिता को बचाने का 
#अन्यथा_यें_ही_हरियाणा_कुरुक्षेत्र_की #एतिहासिक_रणभूमि_का_भी_गवाह_हैं


#राष्ट्रीय_जाट_महासंघ बेटी की लड़ाई में अपनी  सर्वस्व शक्ति से सहयोगी रहेगा।



रोहित_जाखड
प्रदेश_अध्यक्ष
राष्ट्रीय_जाट_महासंघ


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार