40 दिन पूरे होने पर भी नहीं छोड़े जा रहे क्वॉरेंटीन किए गए जमाती, नगर पालिका ने पत्र भेज जिलाधिकारी को कराया अवगत

 


(अहमद हुसैन)


सरधना नगर  पालिका द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि नगर के जैन इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किए गए जमात के लोगों को 40 दिन गुजर जाने के बाद भी उनको  वापस नहीं भेजा जा रहा ।पत्र में उन रुके हुए सभी लोगों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि केवल 14 दिनों में ही क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी हो जाती है परंतु पता नहीं किस कारणवश 40 दिन गुजर जाने के बाद भी उनको नहीं छोड़ा जा रहा है।
सरधना मैं क्वारांटाइन का समय पूरा होने वह स्टेट होम मिनिस्ट्री के द्वारा पास बनाने के बावजूद भी जैन स्कूल सरधना ज़िला मेरठ में रुके लोगों को उनके गृह जनपद आखिर प्रशासन क्यों नहीं भेज रहा  । इस संबंध में कई बार उप जिलाधिकारी अमित भारतीय से नगर के पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी की वार्ता हो चुकी है परंतु अभी तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला है। नगर पालिका ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में यह भी अवगत कराया की मणिपुर आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा की सरकार द्वारा अपने अपने प्रदेश के व्यक्तियों के उनके नाम से पास जारी किए जा चुके हैं ताकि उनके प्रदेश के लोग वापस पहुंच सके पत्र में जिलाधिकारी से अनुरोध किया की उक्त व्यक्ति जो  क्वॉरेंटीन सेंटर में रह रहे अगर उनकी क्वॉरें अवधि बढ़ानी हैं तो उक्त स्थल पर वर्तमान में संभावित संक्रमित को रखने हेतु लाने के कारण उक्त जमातयो को इनके निजी स्थानों पर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजने की कृपा करें। बताते चलें सभी लोगों को महा रमजान में रोजा रखने में काफी दिक्कत आ रही है लगभग 100 व्यक्तियों के लिए   क्वारीन सेंटर पर केवल दो बाथरूम तथा लैट्रिन  है जो नाकाफी हैं फिर ऊपर से ईद का त्यौहार भी नजदीक है,जिलाधिकारी से अनुरोध है उनको घर वापस भेजने के लिए आज्ञा प्रदान करें।।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..