वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि रमजान के पवित्र माह में लॉक डाउन के चलते हुए लोग घरों पर रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तराबीह (नमाज) अता करें।

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि रमजान के पवित्र माह में लॉक डाउन के चलते हुए लोग घरों पर रहकर ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तराबीह (नमाज) अता करें। 
       एसएसपी संतोष कुमार ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि मुस्लिम समाज इस माह में बड़ी तादाद में रोजे व तराबीह का एहतमाम करते हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों व मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी गयी है। जिले में लोग लॉक डाउन का कतई भी उल्लंघन न करें। जरूरी सामान के लिए ही घर से बहार निकलें। घर में रह कर ही आप अपने परिवार व देश का भला कर सकते हैं। प्रशासन का भी यही मकसद है कि लोग सड़कों व बाजारों में न घूमे। स्मरण रहे  कि हर साल रमजान माह में नमाज व तराबीह के समय लोग काफी भारी संख्या में मस्जिदों में एकत्र होते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोगों से इतनी बड़ी तादाद में एकत्र न होने की अपील की गयी है। 
        एसएसपी ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं से बैठक कर अपील की है कि वे लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने समुदाय के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराएं और घरों पर रह कर ही इबादत कर इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करें।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार