वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट क्षेत्रो का दौरा किया
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के हॉट स्पॉट क्षेत्रो का दौरा किया। उन्होंने कोरोना हॉट स्पॉट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर से चैक कराया तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतू पर्याप्त मात्रा में शॉवर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के हॉटस्पॉट मोहल्ला रुकनसराय और साठा क्षेत्रो का दौरा किया। जहाँ पर उन्होंने मौजूदा हालातों का जायजा लिया। इस मौके पर एसएसपी ने ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स व साबुन वितरित किये। एसएसपी ने जहांगीराबाद कस्बे के हॉटस्पॉट मोहल्ला आहनग्रान, राजपूतान व अंसारियान का दौरा किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को थर्मल स्केनर से चैक कराया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में शॉवर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि वितरित किये। एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की इन विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को भी अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए आमजन की सुरक्षा व अपने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अपनी योग्यता व सार्थकता को आमजन में साबित करने हेतु प्रेरित किया।