वैश्विक महामारी के चलते गरीबों/मजदूरों को राशन वितरण किया

बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद): जनपद बुलंदशहर के क़स्बा स्याना में वैश्विक महामारी के चलते गरीबों/मजदूरों को राशन वितरण किया गया। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा स्याना में गरीबो को मोहल्लों में घर घर जाकर राशन बाँटा गया। जिसमें साजिद चौधरी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह