वैश्विक महामारी के चलते गरीबों/मजदूरों को राशन वितरण किया
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद): जनपद बुलंदशहर के क़स्बा स्याना में वैश्विक महामारी के चलते गरीबों/मजदूरों को राशन वितरण किया गया। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा स्याना में गरीबो को मोहल्लों में घर घर जाकर राशन बाँटा गया। जिसमें साजिद चौधरी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।