वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई भी सूचना किसी भी स्तर से पुलिस प्रशासन को दे:DM

बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी के आदेशों को अमली जामा पहनाने में लगी स्याना पुलिस। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल ही जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत के सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन कराने में स्याना पुलिस जुट गयी है। दिन-प्रतिदिन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मिल रहे हैं जिससे की प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है।
      जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कल ही जिला पंचायत सभागार में अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग की थी । मीटिंग में जिलाधिकारी ने जिले के बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग तथा थर्मल स्क्रीनिंग जाँच करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई भी सूचना किसी भी स्तर से पुलिस प्रशासन को दी जा सकती है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया था कि सभी ड्यूटीरत अधिकारी, कर्मचारी अपने को सुरक्षित रखते हुए जनपद की सीमा पर थर्मल स्कैनर से लोगों को चैक करना जरूरी है।
      स्याना पुलिस ने जनपद की सीमा पर बनी सराय पुलिस चौकी पर सघन चेकिंग करते हुए आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिंग की। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चौकस रहने की जरुरत है। कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों का पालन शत-प्रतिशत कराया जा रहा है तथा बहरी लोगों का जनपद की सीमा में प्रवेश बंद कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार