तीन उपनिरीक्षकों को मिला प्रमोशन, बने इंस्पेक्टर
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रमोशन पाने वाले तीनों उपनिरीक्षकों को पुलिस कार्यालय में उनके कंधो पर तीसरा स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में शासन द्वारा प्रमोशन पाने वाले तीनों उपनिरीक्षकों के कंधे पर तीसरा स्टार लगा कर उनका उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठता के आधार पर जनपद में तैनात तीनों उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह राणा जो कि टीएसआई नगर के पद पर तैनात है, रामबाबू सिंह कोतवाली नगर बुलन्दशहर एवं उ०नि० त्रिभुवन सिंह खुर्जा देहात में तैनात हैं।
इस मौके पर एसएसपी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव व एसपी देहात हरेंद्र कुमार मौजूद रहे।