स्याना में एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से पैदल गश्त

बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना में एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से पैदल गश्त की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष यादव तथा कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कस्बे में पैदल गश्त की गयी। उन्होंने पैदल ही भ्रमण करते हुए पूरे कस्बे के हालातों का जायजा लिया।
         मुस्लिम समुदाय के कल से शुरू हो रहे रमजान माह को भी ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में मस्जिदों में इबादत के लिए इकट्ठे होते थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में  लॉकडाउन लगाया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत भी दी गयी है। इसलिए प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं, जिम्मेदार नागरिकों के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श भी किया गया है और उनसे अपील की गयी है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर ही इबादत करे। 
         स्याना में मस्जिदों से भी ऐलान कराया गया है कि कल से शुरू हो रहे रमजान माह में कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले और लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करे। घर में रह कर ही नमाज़ अता करें और इबादत करें। 
         इस मौके पर सीओ मनीष कुमार, एसडीएम सुभाष सिंह, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने ट्रू स्टोरी के जिला प्रभारी को फोन कर बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर में पैदल भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया गया है कि किसी के बहकावे में न आएं और अपने घरों में रहकर ही नमाज़ व तराबीह सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अता करें। स्मरण रहे कि कल ही जिले के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही नमाज़ पढ़ने की पुरजोर अपील की थी और देश के मुस्लिम भाइयों से कहा था कि देश में अमन चैन के लिए नमाज़ पढ़कर दुआ करें।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार