सिसौली में ब्राह्मण समाज ने सोशल डिस्टेंस के साथ भगवान परशुराम  जन्मोत्सव मनाया

सिसौली।( kamal mittal)भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सिसौली में ब्राह्मण समाज ने सोशल डिस्टेंस के साथ भगवान परशुराम  जन्मोत्सव मनाया। पंडित राकेश शर्मा के निवास पर आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने दीप प्रज्वलित कर वैश्विक बीमारी कोरोना से  निदान की प्रार्थना की ।
इस अवसर पर श्री राकेश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जिनका सभी देवी देवता भी सम्मान करते थे, हमें इस वैश्विक बीमारी से बचा सकते हैं। इसलिए आज  हम सब  ब्राह्मणों ने अपने अपने निवास पर दीपोत्सव का आयोजन किया है और भगवान श्री परशुराम से प्रार्थना की है कि श्री प्रभु हमें  इस वैश्विक बीमारी कोरोनावायरस बचाएं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच