शादी की सालगिरह मनाने पर मुकदमा दर्ज

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमित शिकारपुर निवासी डॉ. देवेन्द्र की पिछले दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। उनके संपर्क में आए चार लोगों को क़्वारेंटाइन किया गया था। जिनमे डॉ. हर्ष मधुर एवं लता मधुर की विगत दिवस शादी की सालगिरह थी जिसे उन्होंने क़्वारेंटाइन में रहते हुए मनायी थी और इन चारों लोगों ने सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नही किया था। जिले में आज एक वीडियो वायरल हुई जिसके मुताबिक क़्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए दंपति ने अपने परिजनों के साथ चार दिन पहले शादी की 38वीं सालगिरह मनायी। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया । इस बारे में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रकरण की जाँच करने की बात कही है। जानकारी मिलने पर चारों लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट कोतवाली शिकारपुर में दर्ज करा दी गयी है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार