सरधना नगर पूर्ण रूप से हुआ सील, कोविड-19 पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र मैं मचा हड़कंप
(अहमद हुसैन)1 तारीख की रात 9:00 बजे से 3 तारीख की रात 9:00 बजे तक सरधना को किया गया सील डीएम ने दिया आदेश पुलिस को भी दिए कड़े निर्देश, आदेश ना मानने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही
सरधना 1 अप्रैल रात से ही पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।यदि कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखा तो बिना किसी सुनवाई के सीधे जेल जाएगा। यह जानकारी सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने दी । उन्होंने बताया सरधना में अभी तक सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक परचून सब्जी आदि की दुकानों को खोले जाने की छूट दे रखी थी जो अब नहीं रही है । बता दें कि नगर के आजाद नगर में इंडोनेशिया की जमात में आए 9 लोगों में से एक व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाया गया है । हालांकि सरधना में बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए एसडीएम सरधना वे स्वस्थ विभाग की ओर से पहले से ही संपूर्ण व्यवस्था कराई जा चुकी है जिसके तहत नगर के जैन इंटर कॉलेज को आइसोलेट सेंटर बनाया गया है जहां पर लगभग दो दर्जन लोग डॉक्टर की निगरानी में रह रहे हैं।
,-------
अहमद हुसैन
True story