सरधना में बिहार से आई जमाअत के सभी 9 लोगों की दूसरी बार हुई जाँच

Ahmad husain


सरधना (मेरठ) सरधना में आई जमाअत में शामिल बिहार से आए सभी 9 लोगों की चिकित्सकीय जाँच की गयी। इंडोनेशिया से आई जमाअत के संपर्क में रहने वाले 25 लोगों की भी जाँच की गयी है। इस जमाअत के 11 लोगों में से 2 लोग पहले ही पोजेटिव पाए जा चुके है। दोनों को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया जा चुका है उनके 9 साथियों को सुभारती में क्वारंटाइन में रखा गया है।
नगर में बिनौली रोड स्थित आचार्य  जैन इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शनिवार को नगर के मोहल्ला गोमती नगर में आई जमाअत के 9 लोगों की जांच की गयी जिसमे आमिर हुसैन  पुत्र हाफिज हसन शेख  अब्दुल हफीज पुत्र  इलियास सिद्दीकी  कमालुद्दीन  सिद्दीकी पुत्र गुलाम नबी बक्स मोहम्मद एजाज  पुत्र मोहम्मद अब्दुल शेफ़ नाजेदीन अंसारी पुत्रों  हरदार अंसारी  मोहम्मद नातिक हुसैन पुत्रों नूर हसन अंसारी अशरफ सिद्दीकी पुत्र असलम सिद्दीकी निवासीगण रोहताश बिहार नसीम पुत्र जमील निबासी मिमलाना कोतवाली मुज़फ्फर नगर रहमतुल्लाह पुत्र साबिर निवासी नागलोई दिल्ली शामिल है। जमाअत के लोगों ने बताया की वह 15 दिसंबर को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से चले थे तभी से सरधना व आसपास की मस्जिदों में रहे है अब उनका समय पूरा हो चुका था लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने घरों को नहीं लौट सके। इससे पूर्व भी उनकी जाँच हो चुकी है सभी लोगो जाँच में निगेटिव पाए गए है। इसके अलावा नगर के मोहल्ला आजाद नगर की मदीना मस्जिद में रुकी इंडोनेशिया की जमाअत 9 लोग लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी लोग उसी मस्जिद में ही रहने पर मजबूर हो गए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश कुमार सभी को जाँच के लिए सुभारती अस्पताल भेजा था जिनमे से दो लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई जिसके बाद से सरधना में अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है। इस जमाअत के संपर्क में आने वाले मोहल्ला आजादनगर निवासी जुल्फिकार आबिद शहाबुद्दीन अब्दुल हमीद साबिर अंसार महबूब ताजुद्दीन अब्दुल सत्तार सलीम नाजिम तस्लीम शोएब फैजान इरफान अब्दुल गफ्फार मोहम्मद हारुन हाजी बाबू अंसारी मोहम्मद आरिफ हाफिज इरफान मोहम्मद आबिद महामद अंसार मोहम्मद बबलू को नगर के जैन कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा हुआ है सभी की जाँच की गयी है। इसके अलावा आज़ाद नगर  क्षेत्र से सभासद शब नूरजहां के पुत्र इमरान ठाकुर सभासद तारिक हसन की भी जांच की गई जिन्हें होम क्वारंटीन में रखा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा। 
--------------


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार