सरधना का मोहल्ला आजादनगर हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, हुआ सील

 


(अहमद हुसैन)


जनपद मेरठ के अब तक के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सरधना भी हुआ शामिल। सरधना के मोहल्ला आजादनगर को कंप्लीट तौर पर किया गया सील। एसडीएम अमित भारतीय, क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह, की देखरेख में क्षेत्र को किया गया बैरिकेडिंग कर सील इसी के साथ थाना सरूरपुर के कस्बा खिवाई थाना फलावदा के कस्बा महलका और कस्बा मवाना का कुछ हिस्सा शामिल किया गया है जहां कोविड-19 पॉजिटिव लोग मिले है उप जिलाधिकारी ने बताया उन तमाम जिलों के प्रभावित क्षेत्रों को  हॉटस्पॉट  के अंतर्गत सील करने के सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं जहां पॉजिटिव लोग मिले हैं।


यह हॉट्स स्पोर्ट क्षेत्र
अग्रिम आदेशों तक  पूर्ण रूप से सील रहेंगे । सरधना नगर में  मेडिकल स्टोर परचून व  सब्जी की दुकानें सब्जी मंडी पूरी तरह बंद रहेगी। क्षेत्राधिकारी  पंकज सिंह ने ने बताया कि सरधना के मोहल्ला आजादनगर स्थित मदीना मस्जिद मैं आई तब्लीगी जमात में शामिल दो विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । जिसके चलते सरधना को पहले 3 दिन के लिए सील किया _गया था उसके बाद 5 दिनों के लिए सील किया गया था । जिसकी अवधि 8 अप्रैल रात 9 बजे तक थी । अब सरधना अग्रिम आदेशों तक सील रहेगा । नगर के मोहल्ला आजाद नगर 500 मीटर चारों ओर छावनी में तब्दील कर दिया गया है । घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही आजाद नगर के समस्त लोगों की डोर टू डोर चिकित्सकीय जांच की जाएगी । मेडिकल स्टोर  परचून की दुकान  आदि के लिए जो पास अब से पूर्व जारी किए गए थे । उनकी अवधि  8 अप्रैल रात 9 बजे  समाप्त हो गई है । अग्रिम योजना के तहत परचून सब्जी   मेडिकल स्टोर  आदि  के पास जारी किए जाएंगे । उससे पूर्व यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर पाया गया उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
--------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार