सरधना गुरूकुल के सीनियर रेवरन फादर दिनेश का हुआ निधन,ईसाई समुदाय में शोक

सरधना। आईएमएस गुरूकुल के सीनियर रेवरन फादर दिनेश का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया है । फादर का केरल में ब्रेन टयूमर का इलाज के दौरान अस्पताल में इंतकाल हुआ केरल में ही उनका दफन किया गया है। । उन्होंने सरधना के झिटकरी रोड स्थित आई एम एस गुरूकुल में 6 वर्षों तक अपनी सेवा प्रदान की है। आईएमएस गुरुकुल सरधना में उन्हीं की देन है आई एम एस गुरूकुल का नाम एक अच्छी संस्था में गिना जाता है और एक अपना स्थान है। विद्यार्थी विकास मंच परिवार ने इस दुःख की घड़ी में आई एम एस गुरूकुल को अपना दुःख प्रकट किया। संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने एक शोक सन्देश भेजकर अपने शोक संवेदना प्रकट की है उन्होंने बताया कि उनकी मृत्यु से इंडियन मिशनरी सोसायटी को भारी क्षति हुई है जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी । हम उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते की उन्हें स्वर्ग में अपने चरणों में स्थान दे। उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु आई एम एस गुरूकुल परिवार के लिए अर्पूणीय क्षति है। फादर प्रज्ज्वल इस समय रेक्टर के पद पर आसीन है संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने उन्हें शोक सन्देश सौंपा है ।
-----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..