सरधना भाजपा विधायक संगीत सोम ने किया सराहनीय कार्य, विधान सभा क्षेत्र में बाटा 1 लाख लोगों को 1 माह का राशन

 


(अहमद हुसैन)


 सरधना, क्षेत्रीय विधायक संगीत सोम ने  अपने विधानसभा क्षेत्र के  15 हजार परिवारों  (1लाख लोगों)  राहत सामग्री  के पैकिंग तैयार करा कर  कार्यकर्ताओं को  क्षेत्र में उतारा है. जो जरूरतमंदों के घर जाकर  राहत सामग्री के  पैकेट  सौंपेंगे । राहत सामग्री को विकसित करने की तैयारी पिछले कई दिनों से सरधना के रामलीला मैदान में चल रही थी.जिसमें भाजपा के  कई दर्जन कार्यकर्ता लगे थे.लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिनका ख्याल रखा गया है उनमें किसान मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिक गरीब विधवा-बुजुर्ग, जनधन खाता रखने वाली महिलाएं उज्जवला स्कीम में शामिल बीपीएल परिवार सेल्फ हेल्फ ग्रुप व निर्माण क्षेत्र में शामिल श्रमिक शामिल हैं।
कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। हालांकि लॉकडाउन के चलते गरीब और जरूरतमंद लोग परेशान हैं। जिनकी मदद के लिए सरकार की तरफ से की गयी घोषणा के तहत सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने सरधना विधान सभा क्षेत्र में 15 हजार परिवारों को राहत सामग्री भरी दर्जनों गाड़ियों को क्षेत्र में भेजा है. जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता गरीबी गरीबों के घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। रविवार की दोपहर  लगभग 3 बजे विधायक संगीत सोम ने  राहत सामग्री से भरी  सभी गाड़ियों को  क्षेत्र के लिए रवाना किया  उन्होंने बताया कि  फिलहाल या सामग्री  देहात क्षेत्र में भेजी गई है इसी के साथ  अगले क्रम में  सरधना नगर दौराला लावा महल का  आदि में भी भेजी जाएगी  उन्होंने बताया कि  पात्रों की तलाश के लिए उन्होंने  कार्यकर्ताओं को  इस काम में लगाया था  जिन्होंने  सभी पात्रों की सूची  तैयार  की है । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुनीत कुमार भाटी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक के अलावा भाजपा के निवर्तमान सरधना नगर अध्यक्ष विनोद वीरेंद्र चौधरी ऋषभ जैन अरिहंत जैन झिटकरी के पूर्व प्रधान अशोक कुमार विनोद सोम शेखर सोम रार्धना प्रधान अमित कुमार दीपू जैन सोनू जैन मोहम्मद शाहनवाज नीरज जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार