सपा नेता शमशेर मलिक ने रुड़की रोड पर भूखे जानवरों को रोटी खिलायी व भूसे व चारे का इंतज़ाम करके पशुओं को खिलाया

नईम चौधरी
मुज़फ़्फ़रनगर। मानवता के नाते समाजवादी लोग बेज़ुबान जानवरो का भी ख़्याल रख रहे हैं।युवा सपा नेता शमशेर मलिक ने रुड़की रोड पर भूखे जानवरों को रोटी खिलायी व भूसे व चारे का इंतज़ाम करके पशुओं को खिलाया।
सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष युवा सपा नेता शमशेर मलिक का कहना है की प्रशासन पूरी मेहनत के साथ लॉक डाउन को सफल बनाने व कोरोना को हराने में लगा हुआ है इसलिए हम सबको भी अपने पास पड़ौस के ज़रूरतमंद परिवारो व बेज़ुबान जानवरों का ख्याल रखना चाहिए।क्यूँकि हर जरूरतमंद की जानकारी प्रशासन को भी नही मिल पाती है इसलिए समाज के जागरूक आदमी का फ़र्ज़ है की वो मानवता के नाते ज़रूरत मंद परिवारों व बेज़ुबान जानवरों का ख्याल रखें।
जनहित व देशहित में लॉक डाउन का पालन करें और अगर किसी ज़्यादा ईमरजेंसी में घर से बाहर जाना पड़े तो मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करें।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..