संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाली महिला सभासद व मदरसे के मौलाना समेत एक दर्जन को पुलिस ने होम क्वारन्टीन किया।

 


नईम चौधरी
मीरापुर।  कस्बे में मोहल्ला मुश्तर्क में  इमलियान मस्जिद में ठहरे हुए कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाली महिला सभासद व इस्लामिया जामिया मदरसे के मौलाना समेत पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को होम क्वारन्टीन कर दिया।पुलिस ने मदरसे के अन्दर रह रहे सात अन्य लोगों को भी क्वारन्टीन करते हुए मदरसे व महिला सभासद के घर के बाहर क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा कर दिया।अभी कई अन्य लोगों को क्वारन्टीन किये जाने की तैयारी चल रही है।


शनिवार को मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क की इमलियान मस्जिद में ठहरे हुए जमातियों में से तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।जिसके बाद पुलिस ने तीनों संक्रमितों के साथ साथ मस्जिद के इमाम व अन्य जमातियों को यहाँ से निकालकर मेडिकल कॉलेज व बीआईटी आइसुलेशन सेन्टर भेज दिया था।इसी के साथ पुलिस ने कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी थी।जिसके चलते पुलिस ने शनिवार की देर शाम ही इमलियान मस्जिद में खाद्य सामग्री वितिरत करने वाली महिला सभासद संतोष देवी को 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन कर उनके घर के बाहर क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा कर दिया था।रविवार को पुलिस ने इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए जमातियों के सम्पर्क में आए थाने के निकट स्थित मदरसा इस्लामिया-जामिया के मौलाना अरशद क़ासमी के साथ साथ मदरसे में रह रहे अन्य सात लोगों को भी 14 दिन के लिए मदरसे में ही होम क्वारन्टीन कर दिया।तथा मदरसे के बाहर भी क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा कर दिया।इस दौरान पुलिस ने बाहरी लोगों के मदरसे में प्रवेश तथा मदरसे में रह रहे मौलाना अरशद क़ासमी व अन्य लोगों के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया।मौलाना अरशद क़ासमी ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया।कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी कुछ अन्य लोगों के जमातियों के संपर्क में आने की जानकारी मिल रही है।जानकारी पूर्ण होने पर ऐसे कई अन्य लोगो को होम क्वारन्टीन किया जाएगा।जो कि संक्रमितों के सम्पर्क में किसी न किसी तरीके से आए थे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार