सम्भलेहड़ा संघर्ष में सात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ
नईम चौधरी
मीरापुर। ग्राम सम्भालेहड़ा में टिक टॉक को लेकर हुए संघर्ष में पुलिस ने प्रधान पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
शुक्रवार को ग्राम सम्भलेहड़ा में लॉक डाउन के बावजूद घोड़े पर सवार होकर सम्भलेहड़ा निवासी चार युवक टिक टॉक बना रहे थे जिनका घोड़ा बिदकने से डयूटी पर आ रहा बैंक कर्मी मोनू घायल हो गया था बाद में युवकों को समझाने पहुँचे प्रधानपति कादिर राव पर उक्त युवकों ने साथियों संग मिलकर हमला कर दिया था।फिर कादिर राव के चाचा के घर पर पथराव कर दिए था जिसमे 2 महिला घायल हो गयी थी।पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला था।पुलिस ने उक्त मामले में प्रधानपति कादिर राव के भतीजे शौकत की तहरीर पर गांव के ही शावेज व दानिश पुत्रगण अहसान,काला व सादिक पुत्रगण टोल्लर,नोशाद पुत्र काजी,जीशान पुत्र घसीटा व इरशाद पुत्र इस्तखार के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने मोके पर ही 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिए था।शनिवार को 2 युवको को पुलिस ने जेल भेज दिया।बाकी लोगो के लिए पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।