समाजसेवी ने बचाई गोवंश की जान

मुजफ्फरनगर में दोपहर  टिकैत विहार में एक खाली पड़े प्लाट में, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है। जहां पूर्व में एक डेयरी थी , जिसमें भैंसों का पेशाब व गोबर की बदबूदार दलदल भरी हुई है। एक गाय माता घास चरती हुई फिसल कर गढ्ढे में जा समाई। सौभाग्य से एक बच्चे ने  गाय को गड्ढे में गिरते देख लिया ।उसने शोर मचाया, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी कमल मित्तल ने आसपास के लोगों की सहायता से बड़ी मुश्किल से गाय को दल-दल से बाहर निकाला । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान के प्रभारी  अरविंद भारद्वाज  की सलाह के अनुसार  डायल 112 पर भी फोन किया गया, लेकिन लगातार बिजी आने के कारण वहां से कोई मदद नहीं मिली।वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल औरत गाय को अपने निवास पर ले गए और उसे अपने निवास पर लाकर नहलाया ।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..