सड़क निर्माण के लिए लाया गया डस्ट चोरी


नईम चौधरी
मीरापुर।कस्बे के मोहल्ला मुश्तर्क में सड़क निर्माण के लिए लाया गया सरकारी डस्ट चोरी करते दो रेहड़े पुलिस ने पकड़ लिए ,रात्रि में रेहड़ो से सरकारी डस्ट किया जा रहा था चोरी 
कस्बे के मोहल्ला मुश्तर्क में नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था जो कि लॉक डाउन के चलते फिलहाल बन्द पडा है।उक्त सड़क निर्माण कार्य मे प्रयोग होने वाली सामग्री रोड़ी,डस्ट व सीसी टाईल्स सड़क किनारे पड़ा हुआ है।लॉक डाउन के चलते आवाजाही नही होने के कारण पिछले कई दिनों से कुछ युवक सरकारी निर्माण के लिए पड़े डस्ट को रेहड़ो से रात्रि में चोरी कर रहे थे।बुधवार की सुबह भी उक्त युवक दो बाईक रेहड़ो को किराए पर लेकर उक्त डस्ट को चोरी कर ले जा रहे थे।जिन्हें मोहल्लेवासियों ने मौके से पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दे दी।जिस पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी तथा रेहड़ो को थाने ले आई।समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई लिखापढ़ी नही हुई थी।मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने बताया कि ठेकेदार को बुलाया गया है तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार