सामुदायिक स्थलों की समुचित सफाई में ही सभी की भलाई

(Ravita)
कोरोना अलर्ट 
- घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश 
- शौचालयों, स्नानागारों व कपड़े धोने वाले स्थलों की नियमित सफाई हो 
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सभी बिन्दुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है जिनसे इसका खतरा संभावित है । इसी क्रम में घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में गुजर-बसर करने वालों को खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है । इन क्षेत्रों के सामुदायिक शौचालयों, स्नानागारों और कपड़े धोने वाले स्थलों की साफ़-सफाई और वहां पर बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी शुरू किया गया है । 
 भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. विजय राघवन ने इस बारे में विशेष दिशा - निर्देश जारी करते हुए वहां कार्यरत कर्मचारियों और संस्थाओं से अपील की है वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें । उनका कहना है कि सार्वजानिक स्थलों और घरों की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या कीटाणुनाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं । इन स्थलों के बार-बार इस्तेमाल होने के चलते दरवाजों, कुण्डियों आदि के जरिये संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है, इसलिए उनकी भी विधिवत सफाई का ख्याल रखें । उन्होंने पैरों से संचालित होने वाले हैण्डवाशिंग स्टेशन इंस्टाल करने की भी सलाह दी है ताकि संक्रमण का फैलाव सार्वजानिक जगहों पर न होने पाए । संक्रमण की रोकथाम में प्रभावी होने के साथ ही इससे पानी की भी बचत होगी और यह खर्चीला भी नहीं है । इन स्थलों की सतह की सफाई भी नियमित रूप से करते रहें । 
क्या सावधानी बरतें : 
- जूते/चप्पल पहनकर ही सार्वजानिक शौचालय के अंदर जाएँ 
- सार्वजानिक शौचालय के इस्तेमाल के समय चेहरा ढका होना चाहिए,
 मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं 
- उपयोग के तुरंत बाद हाथों को साबुन-पानी से 40 सेकंड तक धुलें 
- इन स्थलों पर भी सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें 
- आँख, नाक व मुंह को छूने से बचें 
- सार्वजानिक स्थलों पर कदापि न थूकें 
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें : 
कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जैसे सांस फूलना या अत्यधिक तेज बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5145 अथवा अपने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला सर्विलेंस अधिकारी से तुरंत संपर्क करें ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार