सामाजिक संस्था में भी कर रही जरूरतमंदों की सेवा

 


अहमद हुसैन


कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर मे लॉकडाउन ज़ारी है। ऐसे में उन लोगों के लिए खाने तक की परेशानी खड़ी हो गई है जो दैनिक मजदूर या असहाय हैं। इसके अलावा सड़क पर रहने वाले लोगों तक को खाना नहीं मिल रहा है। ऐसे ही लोगों के लिए सामाजिक संगठन फोस्टर फ़ॉर ह्यूमनटी ट्रस्ट सबसे बडा मददगार बना है, फोस्टर फ़ॉर ह्यूमनटी ट्रस्ट के चेयरमैन श्री ज़व्वार हुसैन ने बताया कि हमारी संस्था हर रोज 300 से 400 तक लोगो मे खाने के पैकिट बाट रही है इन्होंने बताया की हमारे वॉलंटियर उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बदायूँ, हापुड़ इत्यादि ज़िलो मे काम कर रहे हे।
फोस्टर फ़ॉर ह्यूमनटी ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी  तनवीर चौधरी ने बताया कि  हमारी संस्था गरीब, असहाय परिवारों को चिन्हित कर उन को कम से कम 1 महीने का राशन उप्लब्ध कराती हे जिस मे आटा, दाल, चावल, मसाले, शकर इत्यादि रहता है। इन्होंने आगे बताया की ये संस्था अब तक 3000 से भी अधिक परिवारो को राशन किट और 6000 से अधिक लोगो को भोजन उप्लब्ध करा चुकी हे। संदीप सागर, लुबना चौधरी, फिरोज खान, शाकिर नदवी, बिलाल खान, चमन आलम, अमजद खान आदि स्वंयसेवक काम कर रहे है।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार