रमजान को लेकर  मुस्लिम धर्म गुरु व जिम्मेदार लोगों की बैठक 

शाहपुर। एस ओ शाहपुर और विजय पाल सिंह चौकी इंचार्ज कस्बा  शाहपुर ने सभी मस्जिद के इमामों और मस्जिदों के मोहतमीम और कस्बे के जिम्मेदार लोगों की मीटिंग ली। जिसमें थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रमजान का मुबारक महीना आ रहा है. इस महीने के अंदर आप लोग ज्यादा बढ़ चढ़कर इबादत करते हो कोरोनावायरस बीमारी के चलते पूरे देश में लाक डाऊन   चल रहा है और इस बीमारी से बचाव केवल एक ही है कि हम अपने घरों के अंदर रहे वर्तमान में मंदिरों और मस्जिदों में गिरजाघर गुरुद्वारा में इस समय सार्वजनिक रूप से पूजा और इबादत करना मना है !सभी धर्म समाज के लोगों को अपने घर में ही पूजा करने की इजाजत है उन्होंने मुस्लिम समाज के मोजिज जिम्मेदार लोगों से अपील की है कि पवित्र माह रमजान में वह तरावीह घरों में ही पढ़े मस्जिद में या सार्वजनिक जगह एकत्र होकर ना पढे। यह इबादत सभी लोग अपने अपने घरों में करें और लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करें पालन ना करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उसको जेल भेज दिया जाएगा ।


इसी मौके पर हाजी शाहिद त्यागी सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश ने शाहपुर की रहनुमाई करते हुए आवाम   की आवाज बनकर बोले  हाजी शाहिद त्यागी ने बताया कि जितना सहयोग और प्यार मोहब्बत हम लोगों को धर्मेंद्र सिंह और विजय पाल सिंह से मिल रहा है  उसी तरह हम लोग भी लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और जो आदेश थाना शाहपुर से मिलते हैं हम लोग उसका बखूबी पालन करते हैं इन्हीं चीजों को देखते हुए एस ओ शाहपुर और चौकी इंचार्ज का फूलों से इस्तकबाल किया गया ।मीटिंग में मुख्य रूप से मौजूद हाजी शाहिद त्यागी सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश , हाजी इलीयास कुरैशी , हाजी महमुद कुरैशी ,बाबू कमालुद्दीन अंसारी, मोलाना वकील अहमद सदर जमीयत उलमा शाहपुर, मौलाना इकबाल कासमी , तौहीद त्यागी चेयरमैन मदीना ट्रस्ट शाहपुर, मौलाना मनसब, हाफिज हुसैन ,हाफिज अशद ,मौलाना खालिद साहब, हाफिज नूरमोहम्मद, हाफिज जाहिद ,हाफिज नोशाद,आलिम अन्सारी, शब्बीर कुरैशी ,गुड्डू पहलवान ,जलालुद्दीन अन्सारी,   शकील शब्बीर , दानिश अंसारी ,तमजीद त्यागी ,आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार