रात्रि में भरभरा कर गिरा मकान कई बाल बाल बचे।

 


नईम चौधरी
 मीरापुर।नगर  में  बीतीरात एक व्यक्ति का मकान भर-भराकर गिर गया। जिससे घर के आंगन में सो रहे कई लोग बाल बाल बच गए। अचानक मकान गिरने की तेज आवाज से मोहल्ले में हडकंम मच गया, मोहल्लेवासियों ने मदद कर घर मे फसें लोगों को बाहर निकाला।
 मीरापुर कस्बे में थाने के पीछे रहने वाला  शमीम पुत्र जबरा बीतीरात अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सो रहा था। बीतीरात्रि करीब एक बजे अचानक उसके मकान की दीवारे भर-भराकर कर नीचे जा गिरी। मकान गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि मानो भूकम्प आ गया हो।किन्तु गनीमत यह रही कि आंगन में सोने के कारण समीम व उसके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहें।तथा किसी को कोई चोट नही आई।मकान गिरने  से मोहल्ले में हडकंम मच गया। मोहल्लेवासी रात्रि में ही अपने घरों से बाहर निकल आए।तथा समीम के परिवार को सकुशल देखकर राहत की सांस ली।मोहल्लेवासियों ने मदद कर टूटे मकान मे फसें सभी सदस्यों बाहर निकाला। रात्रि में दूर तक आवाज जाने से आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।मकान गिरने से समीम के परिवार की खाने-पीने की सामग्री समेत अन्य सामान मिट्टी में दब गया। पीडित ने बताया कि उसका मकान जर्जर हालत में था। जिसके चलते वह घर के आंगन में सोता था तथा उसने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन किया हुआ है। किंतु अभी तक उसे उक्त योजना का लाभ नही मिल सका है।मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी से पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत