पुलिस का सहयोगी बना ड्रोन


अहमद हुसैन


सरधना नगर में कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत विदेशी नागरिक के कोरोना पाजीटिव पाये जाने के चिन्हित स्थान मदीना मस्जिद मौहल्ला आजादकिनगर को बैरिकेटिंग कर व पुलिसकर्मीयो की डयूटी लगाकर पूर्ण रूप से सील किया गया है । थाना प्रभारी  उपेंद्र मलिक ने बताया के मौहल्ला आजादनगर के आने जाने वाले रास्तो व बैरिकेटिंग पर कोरोना वायरस क्षेत्र प्रतिबन्धित के नोटिस चस्पा किये गये है । चिन्हित स्थान पर पुलिस कर्मीयो की तीन सिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है । नगर पालिका की टीम के द्वारा टीम के सहयोग से चिन्हित स्थान को सैनेटाइज कराया गया है और पुलिस फोर्स को भी फेस मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गये है । चिन्हित स्थान का दौरा करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस द्वारा कार्य की सराहना की  तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी  द्वारा सिलिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा द्वारा बार बार निगरानी की जा रही है व पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गस्त भी किया जा रहा है ।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच