पुलिस का सहयोगी बना ड्रोन


अहमद हुसैन


सरधना नगर में कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत विदेशी नागरिक के कोरोना पाजीटिव पाये जाने के चिन्हित स्थान मदीना मस्जिद मौहल्ला आजादकिनगर को बैरिकेटिंग कर व पुलिसकर्मीयो की डयूटी लगाकर पूर्ण रूप से सील किया गया है । थाना प्रभारी  उपेंद्र मलिक ने बताया के मौहल्ला आजादनगर के आने जाने वाले रास्तो व बैरिकेटिंग पर कोरोना वायरस क्षेत्र प्रतिबन्धित के नोटिस चस्पा किये गये है । चिन्हित स्थान पर पुलिस कर्मीयो की तीन सिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है । नगर पालिका की टीम के द्वारा टीम के सहयोग से चिन्हित स्थान को सैनेटाइज कराया गया है और पुलिस फोर्स को भी फेस मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गये है । चिन्हित स्थान का दौरा करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पुलिस द्वारा कार्य की सराहना की  तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी  द्वारा सिलिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा द्वारा बार बार निगरानी की जा रही है व पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गस्त भी किया जा रहा है ।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार