प्रधानमंत्री की अपील पर दीपों से जगमगा उठा नगर

नईम चौधरी
मीरापुर।कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अपील पर रात्रि 9 बजे हजारों दीपों की लौ से नगर जगमगा उठा।
9 बजे से पूर्व ही लोगों ने अपनी छतों पर आकर दीपक ,मोमबत्तियां, व मोबाईल की टोर्च जलाकर अभिवादन किया।इस दौरान सभी धर्मो के लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील का अनुपालन कर देश की अखंडता व एकता का परिचय दिया।
विश्व भर में अपना कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात्रि में 9 बजे घर की सभी लाईट बन्द करके छतों पर बालकनियों में दीपक,मोमबत्तियां या मोबाईल की लाइट या टोर्च जलाने की अपील की थी।लोग सवेरे से ही प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई पड़ रहे थे।रविवार को रात्रि में 9 बजे से पूर्व ही मीरापुर में पूरे कस्बे व गांव के लोग अपने परिवार सहित अपने घरों की छतों पर जमा हो गए।तथा 9 बज ने  से पांच मिनट पूर्व ही सभी ने अपने घरों की सभी लाईट बन्द कर दी।तथा छतों पर दीपक ,मोमबत्तियां जला दी इसके अलावा मोबाईल की फ्लैश लाईट व टोर्च लेकर लोग अपनी छतों पर परिवार सहित खड़े हो गए।इस दौरान पूरा मीरापुर व आप पास गांव में लाखों दीपकों व मोमबत्तियों के प्रकाश से जगमगा उठा।चारों तरफ दीपों का प्रकाश ही प्रकाश नज़र आ रहा था।दीपकों की रोशनी के साथ साथ लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की जिससे दीपावली जैसा वातावरण दिखाई देने लगा।सभी धर्मों के लोगों ने प्रधानमंत्री की इस अपील का अनुसरण किया।हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी धर्मो के लोगों ने अपने अपने अनुसार दीपक,मोमबत्ती व मोबाईल की फ्लैश लाइट जलाई।इस दौरान लोगों ने थाली भी बजायी व गायत्री मंत्र का जाप भी किया।लोगों ने 9 से 9-30 तक अपने घरों की लाईट बन्द रखी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार