पूर्व सभासद के नेतृत्व में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया

बुलंदशहर/स्याना (शब्बीर अहमद): जहाँ देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने की सभी से अपील कर रहा है वही कुछ लोग अपने अपने तरीके से कोरोना योद्धाओं का मान -सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। गढ़ स्टैण्ड पर पूर्व सभासद के नेतृत्व में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया गया व गढ़ स्टैंड चौराहे पर एक आकृति के माध्यम से कोरोना को हराने के लिए 'घर में रहें, सुरक्षित रहें' का सन्देश दिया गया। आकृति बनाने में स्याना डिग्री कॉलेज के अध्यापक मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व सभासद रामबाबू, रवि कुमार, अनमोल जागी, अंकुश, रवीश कुमार , जगदीश, मुकेश, लव कुमार आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच