पूरे नगर में गंदगी फैला रहे जानवर, बढ़ सकता है संक्रमण

 


(अहमद हुसैन)


आवारा घूम रहे जानवरो के मलमूत्र से संक्रमण फैलने की आशंका जताई ।सरधना  नगर के मोहल्ला तारनी  में रहने वाले लोगों ने उपजिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी व सीएचसी प्रभारी आदि को शिकायती पत्र भेज कर बताया कि उनके मोहल्ला तारिनी स्ट्रीट के पश्चिम में मोहल्ला खाकरोबान है जिसमें बाल्मीकि समाज के लोग रहते हैं। सफाई कर्मचारी व नगर पालिका सफाई नायक के घर हैं तथा अधिकांश वाल्मीकि समाज के यहां सूअर पालन का कार्य होता है। जो प्रत्येक दिन अपने सैकड़ो सुअरों को प्रति दिन सुबह होने ही नगर की गली मोहल्लों में छोड़ देते हैं। उनके मोहल्ले में भी दर्जनों सुअर छोड़े जाते हैं। जो दिन-रात नगर में अपने मलमूत्र से गंदगी फैलाने का काम करते हैं। जिससे उनके मोहल्ले सहित नगर में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसी दशा में अविलंब कार्रवाई करते हुए नगर में छोड़े जा रहे हैं सुअरों पर प्रतिबंध लगाया जाए तथा सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाए।  सुअर पालको को नोटिस जारी करके इसे रोका जाए। ताकि उन्हें नगर व मोहल्ले में खुला ना छोड़े मोहल्ले वासियों ने संक्रमण के फैलने की आशंका जताते हुए तुरंत ही नगर में घूम रहे सभी सुअर  पालको  पर कार्यवाही करते हुए नगर को संक्रमण होने से बचाएं शिकायत करने वालों में सुशील जैन नरेंद्र जैन अतुल जैन विनोद पूसा अरुण कुमार जगदीश कुमार सानू दीपक जैन राहुल जैन अमरीश जैन आदि शामिल रहे।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत