फार्म हाउस में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कामयाबी हासिल की है। साथ ही चोरी के माल सहित अभियुक्तों से बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया
बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): खुर्जा नगर पुलिस ने विगत दो दिन पूर्व फार्म हाउस में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कामयाबी हासिल की है। साथ ही चोई गया माल सात अभियुक्तों से बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने इन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग चोरी किये गए सामान को बेचने के लिए जाने की फ़िराक में थे। खुर्जा पुलिस के अनुसार 17/18 अप्रैल की रात्रि में सिकंदराबाद रोड स्थित वाटिका फार्म हाउस के कारखाने से खेती में इस्तेमाल होने वाला सामान चोरी हो गया था। वादी लोकेश चंद शर्मा पुत्र विष्णु कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला मठ थाना खुर्जा नगर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमे खेती में इस्तेमाल होने वाला सामान चोरी जाना बताया था। पुलिस के अनुसार पुलिस फोर्स लॉक डाउन का पालन कराने के लिए गश्त पर निकली हुई थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो दिन पूर्व फार्म हाउस में हुई चोरी के सामान सहित कुछ लोग पीला बम्बा के पास खड़े हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर मौके से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सोहेल पुत्र आबिद, वारिस पुत्र यूनुस, हसीम पुत्र इस्लाम, तालिश पुत्र अफजाल, मुस्तकीम पुत्र इस्माइल, नदीम पुत्र उम्मेद खां, हसरत पुत्र असलम निवासी हसनगढ़ थाना खुर्जा देहात। पुलिस ने इनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा, तीन मोटर, एक इन्वर्टर बरामद कर जेल भेज दिया है।