पहासू में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर हौंसला बढ़ाया

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद/धर्मेंद्र): पहासू में कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर हौंसला बढ़ाया। भाजपा  अल्पसंख्यक मोर्चा के नगराध्यक्ष सलीम पप्पू व सभासद ज़हीर अहमद अंसारी ने अपने साथियों सहित नगर के मेन बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मचारियों का मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और उनका हौसला अफजाई की। इस मौके पर सफाई नायक सुभाष सिंह ने कहा कि यदि वे अपने कार्य को करके अपने फर्ज को निभा रहे हैं उसके साथ साथ समाज के द्वारा दिया जा रहा सम्मान उनके व उनके साथियों के लिए किसी संजीवनी से कम नही। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगराध्यक्ष सलीम पप्पू व सभासद ज़हीर अंसारी ने संयुक्त बयान में कहा कि पुलिस स्टाफ , डॉक्टर्स, नर्सों, मीडिया कर्मियों के द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने व लॉक डाउन का पालन कराने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। जहाँ पुलिस लॉक डाउन का पालन करा रही है, डॉक्टर्स व नर्स इलाज कर रहे हैं तो वही सफाई कर्मचारी सफाई व सैनिटाइज़ करके कोरोना को हराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में  इन कोरोना योद्धाओं का कार्य अतुलनीय है और ये सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सफाई कर्मियों की तरफ से सुभाष, वीना, लक्ष्मी देवी, माया देवी, मुकेश, बादल आदि तथा भाजपा अपलसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष सलीम पप्पू सभासद जहीर अंसारी सहित शाहिद सलमानी, फैज़ान अब्बासी, सत्तार खां, नवाब खां, सोहेल मुनीरी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच