पांचली खुर्द में आती जनहित फाउंडेशन का सराहनीय कार्य


अहमद हुसैन


आज भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में कोरोना नाम के खतरनाक वायरस में त्राहि-त्राहि मचा रखी है ऐसे नाजुक वक्त में तमाम सरकारी मशीनरी इससे बचाओ एवं टकराव के लिए दिन रात काम कर रही हो वही लोग डाउन के चलते गरीब लाचार और मजदूर लोगों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है हालांकि केंद्र तथा सुबाई सरकारों ने अपने खजाने का मुंह इन गरीबों को मदद पहुंचाने में खोल दिया है परंतु फिर भी वह नाकाफी नजर आ रहा है जिसको देखते हुए आज समाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आ गई है पांचली खुर्द में आज आती जनहित फाउंडेशन के तत्वधान में एक सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों को खाने का सामान बांटा गया संस्था के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने बताया कि जितना अधिक हो सका आज उतना जरूरतमंदों को खाने पीने का सामान बांटा गया है जो क्षेत्र में रह गए हैं उनको भी शीघ्र ही एक-दो दिन में इंतजाम करके सामान दिया जाएगा उन्होंने बताया आज के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ख्याल रखा गया संस्था के संरक्षक लियाकत अली ने बताया के क्षेत्र में जो बुजुर्ग और मजदूर लोग हैं उनके घरों पर ही यह राशन की किट भिजवा दी गई है और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से जरूरतमंदों की सूची भी मंगाई जा रही है इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपील की कि वह कोरोनावायरस को हराने के लिए अपने घरों पर ही रहे तथा सरकार द्वारा जारी समस्त निर्देशों एवं आदर्शों का पालन करें इस अवसर पर संस्था सचिव शराफत अली सलमान रामबीर दिलशाद सोहित शैंकी आदि मौजूद रहे।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..