पालिका ने कराए दोबारा कई वार्ड सेनीटाइज

 


अहमद हुसैन


सरधना में कोरोनावायरस से निबटने के लिए प्रशासन ने पूरी तरीके से अपनी कमर कस ली है नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से को  सैनिटाइज कराया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस की रोकथाम की जा सके। सरधना नगर के आधा दर्जन वार्ड एवं क्षेत्र में दोबारा से सैनिटाइजर किया गया जिसमें नगर पालिका के सभी कर्मचारी जुटे रहे और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए क्षेत्र को सैनिटाइजर किया। अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने बताया कि जरूरी है अब समस्त क्षेत्र को दुबारा सैनिटाइजर किया जाए सैनिटाइजर गैलरी लगाने से  कोरोनावायरस पर लगाम लगाए जाने का काम किया जा सकता है। वही उप जिलाधिकारी अमित भारतीय ने कहां की कोरोनावायरस से निपटने के लिए तथा कामकाज को बेहतर और निडर होकर करने के लिए प्रशासन द्वारा अपनी व्यवस्थाओं को विस्तृत किया जा रहा है जहां पहले हे सैनिटाइज  गैलरी लगाई थी वही उसको और बेहतर बनाने के लिए क्षेत्र को फिर सैनिटाइज किया जाना आवश्यक है आज नगर के वार्ड नंबर 18, 19, तथा 8 को पूर्ण रूप से सैनिटाइजर किया गया।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..