नगर पंचायत मीरापुर करा रही छिड़काव

नईम चौधरी
मीरापुर। पूरी दुनिया मे फेली कोरोना वायरस नामक माहामारी जिस्से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर अब तक दस लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं ओर लगभग पचास हजार से ज्यादा मोतें हो चुकी हैं जिसको लेकर हमारे देश मे भी इककीस दिन का लाक डाउन लगा हुआ हैं जहां इस कोराना नामक बीमारी से हमारा स्वास्थ विभाग , शासन व प्रशासन लड़ रहा है वही रविवार को नगर पंचायत मीरापुर द्वारा सेनेटाजर स्प्रे कराया गया जिसमे चेयरमेन पुत्र जनरल , सपा नेता मोहसिन कमर  सभासद पति दिलशाद मीरापुर के मदीना कालोनी मे सेनेटाजर का छिडकाव करते हुए।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..