मीरापुर निवासी महिला ने अपनी पेंशन की रकम से 51000 रुपये देश को समर्पित किए

 


नईम चौधरी


मीरापुर।देश मे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जहाँ बड़े बड़े लोग मामूली मदद कर रहे है।वही मीरापुर की एक महिला


( रिटायर्ड नर्स) ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रधानमंत्री केयर फंड में 51000(इक्यावन हज़ार)रुपये की राशि भेंट की है। मीरापुर क़स्बे के मोहल्ला लाडो वाला कुँआ निवासी महिला साधना शर्मा स्वास्थ्य विभाग में एएनएम थी तथा नॉकरी के दौरान वह नर्स के पद से काफ़ी समय पूर्व रिटायर्ड हो गई थी मध्यमवर्गीय महिला साधना शर्मा की एक पुत्री है।जिसकी वह शादी कर चुकी है।तथा फिलहाल वह अकेली रहती है।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे प्रयासों से साधना शर्मा बेहद प्रभावित हुई।और उन्होंने देश के इस संकट में कुछ न कुछ मदद करने का निर्णय लिया। कोरोना से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गए प्रधानमंत्री केयर फंड में जहाँ बड़े बड़े व्यापारी भी मामूली योगदान कर रहे है।वही मीरापुर की इस महिला साधना शर्मा ने बुधवार को अपनी पेंशन से बचत कर  एकत्र की गई राशि मे से प्रधानमंत्री केयर फंड में स्टेट बैंक की मीरापुर शाखा से 51000(इक्यावन हज़ार)रुपये डाले।साधना शर्मा की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार