मीरापुर नगर पंचायत की पानी की टँकी के नलकूप के कमरे में शार्ट सर्किट से भयंकर आग लगी
शॉर्ट-सर्किट के बाद कमरे में रखे डीजल के ड्रमों के आग पकड़ने से हजारों का नुकसान हुआ।
पुलिस व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
नईम चौधरी
मीरापुर। नगर पंचायत की पानी की टंकी के नलकूप के कमरे में शॉर्ट-सर्किट से भयंकर आग लग गई।कमरे में रखें डीजल के ड्रमों के आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण किया। आग से नगर पंचायत का हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
मीरापुर कस्बे के बस स्टैंड के समीप नगर पंचायत की पानी की टंकी बनी हुई है।इसी परिसर में अस्थाई गौशाला भी बनी हुई है जिसमें सैकड़ो गोवंश बंधे हुए है।देर शाम यहाँ बने नलकूप के कमरे में शार्ट-सर्किट होने से भयंकर आग लग गयी।इसी कमरे में नगर पंचायत के ट्रैक्टरों,जेनरेटरों में डालने के लिए डीजल से भरें कई ड्रम रखें थे।शार्ट-सर्किट से लगी आग डीजल के ड्रमों में जा पहुँची जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की भीषण लपटें उठने लगी।आस-पास के घरों के लोग मौके पर पहुँच गए और नगर पंचायत के कर्मचारियों को फोन पर आग की सूचना दी जिस पर नगर पंचायत के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।किन्तु आग लगातार विकराल रूप धारण करने लगी।सूचना के काफी देर बाद तक भी फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर नही पहुँच पाई थी करीब एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया।किन्तु तक नगर पंचायत का हजारों का सामान राख हो चुका था।