मंडलायुक्त ने कोविड 19 हॉस्पिटल का लिया जायजा


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): शासन द्वारा नामित किये गए नोडल अधिकारी मंडलायुक्त अनीता मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रत्न ने जनपद में बने कोविड 19 L1 हॉस्पिटलों का निरिक्षण किया व राधा स्वामी सत्संग भवन कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
        उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाये जाने के पुलिस एवं प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के मकसद से बुलन्दशहर के लिए बनायी गयी नोडल अधिकारी मंडलायुक्त श्रीमती अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रत्न एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ कोविड 19 L1 VIIT हॉस्पिटल तथा ब्रह्मानन्द  कॉलेज में बनाये जा रहे 1000 लोगों के लिए इंस्टिट्यूशनल क़्वारेंटाइन सेंटर व राधास्वामी सत्संग भवन कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत