मंडलायुक्त ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ जहांगीराबाद के हॉटस्पॉट क्षेत्रो, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित कम्युनिटी किचन एवं जनता पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। 
      मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम व पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत घोषित किये गए हॉटस्पॉट का निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में खाद्य वस्तुओं, दवाओं व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति का भी जायजा लिया। जिसके बाद नोडल अधिकारीयों ने डीएम व एसएसपी के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्थित कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया। 
       मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत हॉटस्पॉट एरिया मौ० लालकुआं व प्रभुदयाल, जनता पॉलिटेक्निक कॉलेज भईपुरा स्थित कोविड 19 क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता , स्वास्थ्य संबंधी व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार