लॉकडाउन में खाद्य वस्तुओं की न हो कालाबाजारी : मंडलायुक्त
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): जनपद के नामित नोडल अधिकारी मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात दीपक रतन ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में व्यापार मण्डल एवं उद्योगपतियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। जिसमे शासन की सर्वप्रथम प्राथमिकता लोगों को खाद्य वस्तुएं सही दामों पर मुहैया कराना है। लॉक डाउन में सामान की कालाबाजारी व अधिक मूल्य पर बेचे जाने की खबरें भी आती रहती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम व आईजी यातायात दीपक रतन ने व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की। जिसमे मंडलायुक्त ने खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति तथा लॉकडाउन में सामान की होम डिलीवरी के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने व्यापारियों व उद्योगपतियों को जमाखोरी व कालाबाजारी से बचने की भी हिदायत दी। उन्होंने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन में अपने घर में ही रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।