लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर केस दर्ज

 


बुलन्दशहर/जहांगीराबाद (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिलाधिकारी द्वारा लॉकडाउन में दिए गए सख्ती के दिए निर्देशों की झलक सोमवार को देखने को मिली। कोरोना हॉटस्पॉट घोषित जहांगीराबाद में पुलिस द्वारा लॉकडाउन में पहले से अधिक सख्ती शुरू कर दी है। जहांगीराबाद पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को करीब 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 
      कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा दी जा रही सभी चेतावनियों को दरकिनार करते हुए लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों, गलियों में अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते जिले में लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की ढील दिए जाने पर पाबन्दी लगा दी थी। जिसके बाद सड़कों/गलियों में बिना कारण घूम रहे लोगों पर जहांगीराबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 नामजद लोगों व 3 अज्ञात लोगों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को ये लोग पुलिस को गश्त के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले। जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन  के आरोप में मोहल्ला प्रभुदयाल निवासी सचिन, सुनील व संजय तथा मोहल्ला लोधराजपुतान निवासी परवेज, मुनीस, अमित, अर्जुन, ललित, बाबू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार