लॉक डाउन में टिकटोक बनाने से रोकने पर ग्राम प्रधानपति पर हमला

 


बैंक कर्मचारी से भी युवको ने की मारपीट, कर्मचारी घायल को प्रधान पति उपचार के लिए ले अस्पताल लेकर गए।  उपचार के बाद वापस लौटते हुए दर्जनों युवको ने  प्रधानपति की गाड़ी को पथराव व तलवार से हमला  करके गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
नईम चौधरी
मीरापुर।लॉक डाउन के बावजूद घोड़े पर सवार होकर टिक टॉक बना रहे युवकों को समझाने पहुँचे ग्राम प्रधानपति पर दर्जन भर युवकों ने हमला  कर प्रधानपति की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रधान को जान से मारने की नीयत से युवको ने तलवार से प्रधान पर वार किया किसी तरह से प्रधान  भाग कर अपनीं जान बचाई ।
प्रधान के घर पर हमला करके पथराव कर दिया जिससे  में एक महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुँची  दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
देशभर में लॉक डाउन का पालन कराना अब दिन प्रतिदिन पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है।पुलिस की ढिलाई को असामाजिक लोग पुलिस की कमजोरी समझने लगे है।वही लॉक डाउन का पालन कराने पर अब जनप्रतिनिधियों को भी उत्पातियों का शिकार बनना पड़ रहा है।पुलिस के अनुसार ग्राम सम्भालेहड़ा में टिक टॉक बनाने के लिए चर्चित कुरैशी बिरादरी का युवक बालू पुत्र बाबू लॉक डाउन के बावजूद शुक्रवार गांव के रिक्शा स्टैंड के निकट घोड़े पर सवार होकर अपने साथी इनाम,शारिक व सादिक के साथ टिक टॉक बना रहा था।इसी दौरान गाँव मे स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का कर्मचारी मोनू पुत्र महेन्द्र डयूटी पर आ रहा था कि टिक टॉक बना रहे युवकों का घोड़ा बिदक गया और घोड़े ने बैंक कर्मी मोनू को लात मारकर घायल कर दिया।जिसकी सूचना पर ग्राम प्रधानपति कादिर राव मोके पर पहुँच गया तथा टिक टॉक बनाने वाले युवकों में से एक युवक को डांट कर  टिक टॉक बनाने से मना कर घायल बैंक कर्मी को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए जानसठ ले गया।कुछ समय बाद जब प्रधानपति कादिर घायल बैंक कर्मी को लेकर वापिस गाँव पहुँचा तो घात लागये बैठे दर्जनों युवकों ने उसकी गाड़ी पर हमला कर पथराव कर दिया। साथ ही  तलवार से भी हमला किया जैसे तैसे जिस पर प्रधानपति वहाँ से जान बचाकर भाग निकला । दर्जनों युवकों एकत्र हो गए तथा प्रधान के घर पर हमला करके पथराव कर दिया जिसमें 2 महिला घायल हो गयी। हमले में प्रधान  की एक महिला बुशरा पत्नी शौकत घायल हो गई।अचानक हुए पथराव से गाँव मे तरह तरह की अफवाह फैल गई।कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुँच गई।पुलिस ने लाठी फटकार कर मौके से दो युवकों शारिक व सादिक को हिरासत में ले लिया, प्रधान पति के भतीजे की तहरीरी के आधार कर 7 लौगों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति